ढाका यूनिवर्सिटी में देर रात भारत के ख़िलाफ़ छात्रों का आक्रामक प्रदर्शन, ग़ुस्से में कही कई बातें [Aggressive demonstration of students against India late night in Dhaka University, said many things in anger]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश और भारत के बीच आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे दोनों देशों के संबंधों में अविश्वास बढ़ता ही जा रहा है।

सोमवार की रात ढाका यूनिवर्सिटी के कैंपस में सैकड़ों छात्रों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध-प्रदर्शन में कई छात्र संगठन के छात्र शामिल थे।

सोमवार को अगरतला में बांग्लादेश के उप-उच्चायोग के कैंपस में तोड़फोड़ और राष्ट्र ध्वज उतारने के ख़िलाफ़ इन छात्रों ने आक्रामक विरोध-प्रदर्शन किया। ढाका यूनिवर्सिटी में हुए विरोध-प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश के अंग्रेज़ी अख़बार द डेली स्टार के अनुसार, ढाका यूनिवर्सिटी में एंटी-डिसक्रिमिनेशन स्टूडेंट्स मूवमेंट और बांग्लादेश छात्र अधिकार परिषद के छात्र देर रात जुटे थे।

ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भारत के रुख़ की आलोचना करते हुए कहा कि भारत की सरकार ने शेख़ हसीना के साथ संबंधों को आगे बढ़ाया न कि बांग्लादेश के लोगों के साथ। इन छात्रों ने आरोप लगाया कि भारत शेख़ हसीना के सत्ता से बाहर होने से ख़ुश नहीं है।

इसे भी पढ़ें

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान, कहा भारत और बांग्लादेश में कोई फर्क नहीं है…

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं