Rio police gang violence:
रियो डी जेनेरियो,एजेंसियां। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पुलिस और सुरक्षा बलों ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोहों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान हुई भीषण मुठभेड़ में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई, जबकि 81 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में लगभग 2,500 पुलिसकर्मी और सैनिक शामिल थे।
फायरिंग में चार पुलिसकर्मियों की भी मौत
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान गिरोह के सदस्यों ने भारी फायरिंग की, जिसमें चार पुलिस अधिकारी भी मारे गए। इस अभियान की तैयारी एक वर्ष से अधिक समय से की जा रही थी। सुरक्षा बलों ने गिरोह के नियंत्रण वाले कई इलाकों को घेरा और वहां प्रवेश करते ही गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस ने अब तक 42 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान अभी जारी है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
ड्रोन से हमला, संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
ब्राजील सरकार ने बताया कि तस्करों ने पुलिस पर जवाबी कार्रवाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। बयान में कहा गया कि “अपराधियों ने पेन्हा कॉम्प्लेक्स में पुलिसकर्मियों पर ड्रोन से हमला किया।”
इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UNHRC) ने चिंता जताई है। उसने कहा, “हम रियो डी जेनेरियो में हुए पुलिस अभियान से भयभीत हैं, जिसमें 60 से अधिक लोगों की जान गई है। यह कार्रवाई नागरिक सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है।”
गवर्नर ने बताया ‘भयावह चुनौती’
रियो डी जेनेरियो के गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने कहा, “हमारे सामने एक भयावह चुनौती है। यह कोई सामान्य अपराध नहीं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह है, जो मादक पदार्थों की तस्करी, जबरन वसूली और हिंसा में शामिल है।” उन्होंने कहा कि सरकार इस अभियान को अंत तक जारी रखेगी ताकि गिरोह के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
इसे भी पढ़ें



