हमले के 5 दिन बाद ट्रम्प बोले-मुझे भगवान ने बचाया, कहा- अवैध प्रवासी आपको खा जाएंगे [5 days after the attack, Trump said – God saved me, said – Illegal immigrants will eat you]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के बाद आज यानी शुक्रवार को पहली बार भाषण दिया।

ट्रम्प ने विस्कॉन्सिन राज्य में हो रहे पार्टी कन्वेंशन में अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन स्वीकार कर लिया।

ट्रम्प के भाषण के दौरान उनकी पत्नी मेलेनिया समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। पूर्व राष्ट्रपति का पार्टी कन्वेंशन में यह सबसे बड़ा भाषण था। ट्रम्प ने 92 मिनट तक स्पीच दी। इस दौरान वे अवैध प्रवासियों पर हमलावर रहे। ट्रम्प ने उनकी तुलना एलियन्स से की।

अमेरिका की नौकरी गैरकानूनी एलियंस हड़प रहे

ट्रम्प ने कहा, “अमेरिका में नौकरियां किसे मिल रही हैं, अमेरिका की 107% नौकरियां गैर कानूनी एलियन्स हड़प रहे हैं।”

ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों की तुलना फिल्मी दुनिया के मॉन्सटर्स से करते हुए कहा कि वे आपको खा जाएंगे।

हमले का अनुभव बताया

बता दें कि जिस वक्त ट्रम्प पर हमला हुआ था वे तब भी गैरकानूनी प्रवासियों के खिलाफ बोल रहे थे। ट्रम्प ने अपने भाषण में हमले का एक्सपीरियंस अपने समर्थकों के साथ शेयर किया।

ट्रम्प ने कहा, “मैं दोबारा कभी उस बारे में बात नहीं कर पाऊंगा। मैं आज आप लोगों के बीच हूं क्योंकि उस दिन भगवान मेरे साथ थे।”

ट्रम्प ने कहा, “मेरा हाथ खून से सन गया था। लेकिन गोलीबारी के बीच भी मैं शांत रहा। मेरे समर्थक वहां से भागे नहीं। वे मेरे साथ खड़े रहे।

सीक्रेट सर्विस की टीम ने भी बेहतरीन काम किया।” ट्रम्प ने अपने भाषण में सिर्फ एक बार बाइडेन का नाम लिया। फिर कहा “मैं उनका जिक्र फिर नहीं करूंगा।”

इसे भी पढ़ें

ट्रम्प कान पर पट्‌टी बांधकर पार्टी कन्वेंशन में पहुंचे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं