इजराइली हमलों से लेबनान में 2 हजार लोगों की मौत [2 thousand people died in Lebanon due to Israeli attacks]

IDTV Indradhanush
1 Min Read


10 हजार से ज्यादा घायल हुए;

बेरुत, एजेंसियां। लेबनान में इजराइली हमलों में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10 हजार से ज्यादा घायल हुए है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी शेयर की है। इजराइल टाइम्स की खबर के मुताबिक इजराइल ने पिछले 10 दिनों में लेबनान पर 1100 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं।

दूसरी तरफ हिजबुल्लाह ने भी कल इजराइल पर कई रॉकेट दागे। इजराइल के किरयत शमोना इलाके पर हुए रॉकेट हमले में 2 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई।
इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है, जिनकी उम्र 40 साल के लगभग थी। IDF के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इस इलाके में लगभग 20 रॉकेट दागे थे।


नेतन्याहू ने बाइडेन से फोन पर बात कीः

वहीं कल शाम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बातचीत की। ये बातचीत करीब 50 मिनट तक चली। अगस्त के बाद पहली बार नेतन्याहू और बाइडेन की बीच बात हुई है।

इसे भी पढ़ें

लेबनान के समुद्री इलाके में हमला करेगा इजराइल, मछुआरों को चेतावनी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं