नेपाल में लैंडस्लाइड से 2 बसें नदी में गिरीं, 50 से ज्यादा पैसेंजर लापता [2 buses fall into river due to landslide in Nepal, more than 50 passengers missing]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

ड्राइवर सहित 7 भारतीयों की मौत, 2 ने कूदकर जान बचाई

काठमांडू। नेपाल में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह एक हाईवे पर लैंडस्लाइड के चलते 2 बसें त्रिशुली नदी में गिर गई।

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, दोनों बसों में चालकों समेत 63 लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 7 भारतीयों और एक बस चालक की मौत हुई। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।

नेपाली मीडिया हाउस काठमांडू पोस्ट के मुताबिक एक बस के ड्राइवर की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 2 लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई।

हादसा सेंट्रल नेपाल में मदन-अश्रित हाइवे पर सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ।

लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के चलते सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।

इसे भी पढ़ें

नेपाली धर्मगुरु नाबालिग से रेप के मामले में दोषी करार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं