Indonesia nursing home fire
मनाडो, एजेंसियां। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो में रविवार रात एक नर्सिंग होम में आग लग गई। इस आगजनी में 16 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इंडोनेशियाई अधिकारियों के हवाले से दी है। शिन्हुआ के अनुसार नॉर्थ सुलावेसी रीजनल पुलिस के जनसंपर्क प्रमुख अलमस्याह पी हसीबुआन ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भयांगकारा अस्पताल में जारी है, जहां शवों को लाया गया है।
पहचान के बाद पीड़ितों के परिजनों से संपर्क किया जाएगा। यह हादसा मनाडो के पाल दुआ जिले के रानोमुट उप-जिले में स्थित पंटी वेरधा दमाई नर्सिंग होम में रविवार रात करीब 8:36 बजे स्थानीय समय पर हुआ। सूचना मिलते ही मनाडो नगर प्रशासन की ओर से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रात 9:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस जुटी बचाव कार्य मेः
पुलिस ने तुरंत इलाके को सुरक्षित किया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। आग से बचाए गए लोगों को मनाडो सिटी रीजनल अस्पताल और परमाता बुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को आगे की प्रक्रिया के लिए अस्पताल भेजा गया। हसीबुआन ने बताया कि पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं, ताकि आग लगने के कारणों और घटनाक्रम का पता लगाया जा सके। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
