20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के, मेघालय का बर्नीहाट टॉप, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी [13 of the 20 most polluted cities are from India, Meghalaya’s Burnihat tops, Delhi is the most polluted capital]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जिनेवा, एजंसियां। स्विस एयर क्वालिटी कंपनी IQ एयर ने पॉल्यूशन पर रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, 2024 में 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत के थे। मेघालय का बर्नीहाट पॉल्यूशन में टॉप पर है, जबकि दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी है। दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में भारत 5वें नंबर पर है। पहले, दूसरे पर चाड और बांग्लादेश है।

एक साल में दो पायदान नीचे आए:

2023 में भारत सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर था। 2024 में हम पहले से 2 स्थान नीचे आए हैं। यानी भारत में प्रदूषण को लेकर थोड़ा सुधार हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में PM 2.5 के स्तर में 7% की गिरावट हुई। PM 2.5 हवा में मौजूद 2.5 माइक्रॉन से छोटे सूक्ष्म प्रदूषण कणों होते हैं। इनसे सांस लेने में तकलीफ, दिल की बीमारी और यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

भूकंप के झटको से दहला असम, प०बंगाल, बिहार, दिल्ली एनसीआर और मेघालय

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं