Train accident in Mexico: पटरी से उतरे रेल के डिब्बे 13 की मौत, 90 से अधिक घायल

Satish Mehta
3 Min Read

Train accident in Mexico

मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। उत्तरी अमेरिकी देश मेक्सिको में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। अंतरमहासागरीय रेल लाइन पर चल रही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद प्रशांत महासागर को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली अहम रेल सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।

राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर दुख जताया

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि नौसेना की ओर से 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। राष्ट्रपति ने राहत और बचाव कार्य के लिए सरकारी एजेंसियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ओक्साका के गवर्नर सोलोमन जारा को घायलों और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने के आदेश दिए गए हैं।

प्रशासन के अनुसार

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह हादसा ओक्साका राज्य के निजांडा इलाके के पास हुआ। दुर्घटना के समय ट्रेन में करीब 250 यात्री सवार थे, जिनमें से 139 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 60 से अधिक घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कई गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।

हादसे के बाद सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें अफरा-तफरी और बचाव कार्य की स्थिति देखी जा सकती है। राहत और बचाव दल लगातार घायलों को निकालने और इलाज मुहैया कराने में जुटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि जिस रेल सेवा में यह हादसा हुआ, उसकी शुरुआत साल 2023 में की गई थी। यह रेल मार्ग मेक्सिको सरकार के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह प्रशांत महासागर और मैक्सिको की खाड़ी को जोड़ता है और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिहाज से अहम भूमिका निभाता है। हादसे के कारण इस पूरे रेल मार्ग पर फिलहाल यातायात रोक दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Share This Article