सेक्स वर्कर की कहानी पर बनी अनोरा को 5 ऑस्कर [Anora, based on the story of a sex worker, got 5 Oscars]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड

लांस एंजिल्स, एजेंसियां अमेरिका के लॉस एजिल्स में हुई 97वीं ऑस्कर सेरेमनी में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं का ऐलान हुआ। सेक्स वर्कर की कहानी पर बनी फिल्म अनोरा ने सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड जीते। इसमें बेस्ट पिक्चर, डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले, एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी शामिल है। फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड मिले, इसके लिए एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। वहीं अनोरा के लिए मिकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला।

सेरेमनी में पहली बार होस्ट ने हिंदी बोली:

ऑस्कर अवॉर्ड को केनन ओब्रायन ने होस्ट किया। एक समय उन्होंने कहा, ‘जो लोग भारत से देख रहे हैं, उनके लिए कहना चाहता हूं, नमस्कार, वहां इस समय सुबह हो रही होगी, नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे हैं आप लोग।’ इसी के साथ केनन ओब्रायन ऑस्कर के मंच पर हिंदी में बात करने वाले पहले होस्ट बन गए।

इसे भी पढ़ें 

गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर की दौड़ में, जानें फिल्म की खास बातें

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं