शॉन करन US सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर बने, पिछले साल गोली लगने के बाद ट्रम्प को बचाया था [Sean Karan became the director of US Secret Service, saved Trump after he was shot last year]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

सिक्योरिटी टीम को लीड कर रहे थे

वॉशिंगटन, एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर के तौर पर शॉन करन को चुना है। ट्रम्प ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। शॉन करन पिछले साल पेंसिलवेनिया में ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षा टीम को लीड कर रहे थे।
ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-शॉन एक महान देशभक्त हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में मेरे परिवार की रक्षा की है। शॉन ने पेंसिलवेनिया में एक हत्यारे की गोली से मेरी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी। उन्होंने निडरता और साहस का परिचय दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भरोसा जताया कि शॉन करन सीक्रेट सर्विस को पहले से अधिक मजबूत बनाएंगे।

बराक ओबामा के साथ काम कर चुके हैं करनः

शॉन करन न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक उन्होंने सीक्रेट सर्विस के नेवार्क फील्ड ऑफिस में एक स्पेशल एजेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उनके साथ काम कर चुके एक पूर्व एजेंट जोनाथन वैक्रो के मुताबिक करन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ स्पेशल डिपार्टमेंट में भी काम किया है। वे हाई प्रोफाइल लोगों की सुरक्षा वाले विभाग में कर चुके हैं।

नियुक्ति पर उठ रहे सवालः

NYT के मुताबिक शॉन करन को सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर बनाना आश्चर्यजनक है। करन ने सीक्रेट सर्विस के किसी भी हेडक्वार्टर में काम नहीं किया है। उन्हें एक एजेंट से सीधे डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है। उनकी नियुक्ति के लिए शॉनेट की मंजूरी की जरूरत भी नहीं हैं।
करन के पास डायरेक्टर जैसी किसी पोस्ट पर काम करने का अनुभव भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें

ट्रम्प की पहली हार, वॉशिंगटन में निक्की हेली ने प्राइमरी इलेक्शन जीता

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं