ट्रम्प-जेलेंस्की में बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- डील कीजिए नहीं तो हम समझौते से बाहर [Trump-Zelensky debate, US President said – make a deal otherwise we will be out of the agreement]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई बातचीत तीखी बहस में बदल गई। बातचीत 45 मिनट की थी, जिसके आखिरी 10 मिनट में दोनों नेता एक-दूसरे की ओर उंगली दिखाते नजर आए। कभी ट्रम्प फटकार लगाते तो कभी जेलेंस्की तेज आवाज में बोलते दिखे। व्हाइट हाउस के इतिहास में ऐसा पहली हुआ जब दो राष्ट्राध्यक्षों ने इतने तनाव भरे माहौल में बात की।

ऐसे बदली बातचीत बहस मेः

बातचीत के बहस में बदलने की शुरुआत हुई उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बात से। वेंस ने जेलेंस्की से कहा, ‘आपने अमेरिकी मीडिया के सामने जंग के मुद्दे पर हम पर आरोप लगाने की कोशिश की, यह अपमानजनक है।’ जेलेंस्की ने बोलने की कोशिश की लेकिन ट्रम्प ने

अपनी आवाज ऊंची करते हुए कहा-

आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं। आपको हमारा शुक्रगुजार होना चाहिए। आप तीसरी वर्ल्ड वॉर की संभावना के साथ जुआ खेल रहे हैं। या तो आप डील करें या हम इस समझौते से बाहर हो रहे हैं। नाराज जेलेंस्की बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपनी काली SUV में बैठकर होटल के लिए निकल गए। उन्होंने देर रात ट्वीट किया, ‘धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद।

जेलेंस्की मिनरल डील के लिए पहुंचे थे:

दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह बातचीत कैंसिल हो गई। यूक्रेन, अमेरिका को रेयर अर्थ मैटेरियल (दुर्लभ खनिज) देने के लिए राजी था। इस डील के बदले अमेरिका ने यूक्रेन के री-डेवलपमेंट में मदद करने की बात कही है। ट्रम्प 1 महीने से यूक्रेन पर दुर्लभ खनिज देने को लेकर दबाव बना रहे थे। ऐसा न होने पर अमेरिकी फंडिंग रोकने की धमकी दी थी।

इसे भी पढ़ें

यूक्रेन जंग पर अमेरिका रूस के साथ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं