हरारे , एजेंसियां। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार 6 जुलाई को खेला गया।
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने वर्ल्ड टी20 चैंपियन भारत को 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई।
साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 इंटरनेशनल में पहली हार थी। इससे पहले भारत ने अपने सभी सीरीज और वर्ल्ड कप के सभी मैचों में जीत हासिल की थी।
लगातार 12 मैचों में मिली जीत की कड़ी को अब जिम्बाब्वे की टीम ने तोड़ दिया है और टीम इंडिया लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के रिकॉर्ड से चूक गई।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
इसके बाद जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए।
इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा। टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने चार विकेट झटके।
इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट, मुकेश कुमार और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 116 रनों का टारगेट था। जिसे भारतीय टीम बड़ी आसानी से हासिल कर सकती थी।
लेकिन भारतीय टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और वह 19.5 ओवर में 102 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
इस दौरान कप्तान गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों पर 31 रन बनाए। तीन खिलाड़ी बिना स्कोर किए आउट हो गये।
इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन और आवेश खान ने 12 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली। फिर भी टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच हार गई।
आखिरी ओवर का कैसा रहा खेल
जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी।
भारत के 9 विकेट भी गिर गए थे, लेकिन एक छोर से वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे। तब उम्मीद थी कि भारत यह मैच जीत सकता है।
मगर वाशिंगटन ने सभी को निराश किया और आखिरी ओवर में वह सिर्फ दो ही रन बना सके।
इसी के साथ भारतीय टीम अपने इतिहास में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ दूसरा टी20 मैच हार गई।
इसे भी पढ़ें
IND Vs ZIM- पहला टी-20 आज, रियान पराग, अभिषेक शर्मा का हो सकता है डेब्यू