कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक
दुबई, एजेंसियां। भारत को विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 58 रन से हराया।
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। इस हार के बाद भारतीय टीम ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, न्यूजीलैंड टॉप पर है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है।
मैच के हाईलाइट्स:
सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन 57 और मैडी ग्रीन 5 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत के लिए रेणुका सिंह 2, अरुंधति और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज 13, दीप्ति शर्मा 13, मंधाना 12 और ऋचा घोष ने 12 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मैयर ने 4 विकेट झटके। ली ताहुहु ने 3, एडेन कार्सन ने 2 और अमेलिया कर ने 1 विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें