Women attacked: जमशेदपुर में महिलाओं पर हमला, 1 की मौ’त, 2 गंभीर [Women attacked in Jamshedpur, 1 dead, 2 critical]

0
33
Ad3

Women attacked:

जमशेदपुर। जमशेदपुर में कोवाली थाना क्षेत्र के पोडाडीहा पंचायत स्थित चांपी गांव में बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में 65 वर्षीय नीरस सरदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गुलाबी सरदार और रिश्तेदार संध्या सरदार गंभीर रूप से घायल हो गईं।

रात में खिड़की से घुसे हमलावरः

जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं घर के एक ही कमरे में सो रही थीं। देर रात अपराधी खिड़की के रास्ते घर में घुसे और तीनों पर हमला कर दिया। सोमवार सुबह करीब सात बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा। महिलाएं लहूलुहान हालत में पड़ी थीं।

जांच में जुटी पुलिसः

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने कोवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल भिजवाया। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल है।

इसे भी पढ़े

Road accident: आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में 9 मजदूरों की मौत, 10 गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here