Wife killed Husband: शादी के एक महीने बाद पत्नी ने करवाई पति की हत्या, प्रेमी बैंक मैनेजर गिरफ्तार [A month after marriage, wife got her husband killed, her lover bank manager arrested]

0
63

Wife c:

अमरावती, एजेंसियां। कुरनूल जिले से एक बेहद चौंकाने वाला और खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी के महज एक महीने के अंदर अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है, जो एक बैंक मैनेजर और शादीशुदा है। बता दें कि 25 वर्षीय तेजेश्वर की शादी 18 मई 2025 को ऐश्वर्या नाम की महिला से हुई थी। मात्र एक महीने बाद, 17 जून को तेजेश्वर की हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि ऐश्वर्या और उसके प्रेमी तिरुमल राव के बीच फोन पर 2000 से अधिक कॉल्स हुई थीं।

Wife killed Husband:हत्या के पीछे बैंक मैनेजर का हाथ:

हत्या के पीछे बैंक मैनेजर तिरुमल राव का हाथ है, जिसने इस खतरनाक साजिश के लिए लोन एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर भाड़े के हत्यारों को 2 लाख रुपये एडवांस दिए थे। हत्यारों ने तेजेश्वर की लाश दिखाकर तिरुमल राव को धोखा दिया और फिर शव को कुरनूल जिले के पनयम में नहर में फेंक दिया।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तेजेश्वर को बहला-फुसला कर कार में कुरनूल ले जाया गया था, जहां उसे जमीन के सर्वेक्षण के बहाने बुलाया गया था। तेजेश्वर के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर 21 जून को उसका शव बरामद किया गया।

यह भी पता चला है कि बैंक मैनेजर तिरुमल राव का शादीशुदा होने के बावजूद ऐश्वर्या और उसकी मां दोनों के साथ अफेयर चल रहा था। तेजेश्वर के परिवार ने भी ऐश्वर्या पर हत्या का शक जताया है, क्योंकि उनके संबंधों की अफवाहें पहले से ही उनके कानों तक पहुंची थीं।

इसे भी पढ़ें

पति को मारकर ड्राम में सील करने वाली मुस्कान डेढ़ महीने की प्रेगनेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here