नयी दिल्ली। पाकिस्तान सरकार का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक हो गया है। पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ लीगल डिमांड के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने यह कार्रवाई की है। इसके बाद भारत में लोग पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।
हालांकि, पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट दूसरे देशों में एक्सेस हो रहा है। इस मामले पर ट्विटर के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के आइटी मंत्रालयों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पहले भी ब्लॉक होते रहे हैं अकाउंट
इससे पहले भारत में अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किया गया था। इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी पाकिस्तान सरकार के अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, बाद में ये रिएक्टिवेट कर दिया गया था।
फिर बीते साल जून में ट्विटर इंडिया ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दूतावासों के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया था।
साथ ही भारत ने पाकिस्तान से चलने वाले कई यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट को भी बैन किया था। इन सब पर भारत विरोधी चीजों के प्रसारण का आरोप लगा था। ट्विटर के दिशा निर्देशों के मुताबिक, माइक्रोब्लॉगिंग साइट अदालत के आदेश जैसी वैध कानूनी मांग के जवाब में इस तरह की कार्रवाई करती है।