कुत्ते कारों का पीछा क्यों करते हैं?
रात के समय आपने अक्सर बाइक या चलती गाड़ियों के पीछे कुत्तों को भागते हुए देखा होगा।
आप आराम से सड़क पर गाड़ी चला रहे होते हैं और तभी आस-पास मौजूद कुत्ते आपको देखकर जोर-जोर से भौंकते हुए पीछे दौड़ने लगते हैं।
ऐसे में कई बार बाइक का बैलेंस बिगड़ने से एक्सीडेंट होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
हड़बड़ी में ड्राइवर गाड़ी की स्पीड तेज कर देता है और जितनी जल्दी हो सके, वहां से भाग निकलता है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कुत्ते जो आमतौर पर इंसानों से फ्रेंडली ही रहते हैं, अचानक ही गाड़ी पर बैठे लोगों को देखकर वे उनके दुश्मन क्यों हो जाते हैं?
क्या आप जानते हैं कि बाइक या कार के चलते ही कुत्ते उसके पीछे क्यों भागने लगते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
बाइक या कार के चलते ही कुत्ते उसके पीछे क्यों भागने लगते हैं?
दरअसल, डॉग एक्सपर्ट्स ने कुत्तों के इस बिहेवियर पर काफी गहन अध्ययन किया है। इस दौरान सामने आया कि असल में उनकी दुश्मनी आपसे नहीं बल्कि आपकी गाड़ी के टायर पर अपनी गंध छोड़ चुके दूसरे कुत्तों से होती है।
जी हां, कुत्तों की सूंघने की शक्ति काफी मजबूत होती है। वे अपनी तेज नाक से किसी दूसरे कुत्ते की गंध को तुरंत ही पकड़ लेते हैं।
ऐसे में जब कभी आपकी गाड़ी किसी कॉलोनी या सड़क से गुजरती है तो उस एरिया के कुत्तों को आपके टायर पर अपनी गंध छोड़ चुके दूसरे कुत्ते की स्मेल आ जाती है।
इसी स्मेल के कारण कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे भोंकते हुए भागने लगते हैं।
कुत्ता दौड़ाए तो कैसे बचें
1. पैदल जाते समय स्ट्रीट डॉग के सामने दौड़ने या भागने की गलती न करें। कॉन्फिडेंस से वहां से निकलें।
2. अगर कुत्ते अटैक करने की कोशिश करते हैं, तो उन पर जोर चिल्लाएं, लाठी या पत्थर दिखाकर डराएं। ज्यादातर कुत्ते इससे दूर चले जाते हैं।
3. अगर तब भी नहीं जाते हैं, तो दूसरे रास्ते से निकल जाएं या वापस लौट जाएं। यही सुरक्षित तरीका है। थोड़ी देर बाद किसी की मदद लेकर वहां से निकलें।
4. बाइक-स्कूटी के पीछे कई बार स्ट्रीट डॉग्स ऐसे दौड़ते मानों उनकी आपसे पुरानी दुश्मनी है। ऐसे में आप डरकर गाड़ी की स्पीड तेज न करें। ज्यादा स्पीड से एक्सीडेंट हो सकता है।
5. आप गाड़ी को धीमी करते हुए कुत्ते को तेज आवाज में हट-हट बोलकर भगा सकते हैं। ऐसा करने पर नॉर्मली कुत्ता शांत हो जाता है और रास्ते से हट जाता है।
6. गाड़ी के हॉर्न से सड़क के कुत्तों को भगाने की कोशिश करें।
कुत्ते से बचने के लिए क्या बरते सावधानियाँ
1. सुबह की सैर पर निकलने पर आवारा कुत्ते कई बार झपटने लगते हैं। ऐसे में जब भी मॉर्निंग वॉक पर जाएं तो अपने पास एक छोटी छड़ी और सीटी जरूर रखें। छड़ी और सीटी की आवाज से कुत्ते पास नहीं आते।
2. वॉक करते समय अगर ईयरफोन लगाएं हैं तो उसकी आवाज धीमी ही रखें। जिससे कुत्तों का भौंकना सुनाई दे।
3. आवारा कुत्ते अगर रास्ते से न हटे तो उन्हें आंखें बिल्कुल न दिखाएं। इशारा करते हुए हट, भाग जैसे शब्दों को बोलते हुए उसे दूर कर सकते हैं। पानी की बोतल साथ में है तो उसके ऊपर पानी डालकर भगा दें।
इसे भी पढ़ें
मोरारजी देसाई [Morarji Desai] : देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे