मुंबई, एजेंसियां। IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों चर्चा में हैं।
सोमवार देर रात पुलिस की टीम उनके वाशिम स्थित घर पहुंचीं। यहां उनसे पूछताछ की गई।
जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस की टीम पूजा के घर गई थी, उन्होंने वाशिम कलेक्टर बुवेनेश्वरी एस से अनुमति ली और कुछ जानकारी शेयर करने के लिए पुलिस को फोन किया था।
ढाई घंटे तक पूजा के घर में रही पुलिस
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के वाशिम स्थित घर पर उनसे करीब ढाई घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ करने गई टीम में 3 महिला पुलिसकर्मी थीं।
टीम में एक एसीपी थीं, जो टीम को हेड कर रहीं थीं। बीती रात करीब 10.30 बजे वाशिम पुलिस पूजा खेडकर के घर पहुंची और रात 1 बजे वहां से बाहर निकली। टीम ने उनसे क्या सवाल किया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।
पूजा खेडकर के माता-पिता की तलाश में छापेमारी
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और मां मनोरमा खेडकर की तलाश पुलिस को है। इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद और फायरिंग की घटना के बाद पूजा के माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इधर, पूजा खेडकर की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है।
इसे भी पढ़ें
विवादों के बाद पहली बार पूजा खेडकर आई मीडिया के सामने, कही ये बात..