नयी दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनसभा की पृष्ठभूमि में प्रदेश से जुड़े कुछ विषयों को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और सवाल किया कि वह “आदिवासी कल्याण के लिए काम करने में विफल क्यों रहे?”
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “छत्तीसगढ़ के धमतरी और जांजगीर-चांपा में रैली करने जा रहे प्रधानमंत्री से हमारे सवाल हैं।
क्या छत्तीसगढ़ की जनता के राशन में कटौती मोदी की गारंटी का हिस्सा है? मोदी सरकार ने जांजगीर के कोसा सिल्क उद्योग को नज़रअंदाज़ क्यों किया?
प्रधानमंत्री आदिवासी कल्याण के लिए काम करने में विफल क्यों रहे?”
इसे भी पढ़ें