चंडीगढ़, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ कर्मचारी ने थप्पड़ जड़ दिया।
देखते ही देखते पूरे एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। अब थप्पड़ जड़ने का कारण भी सामने आ गया है।
दरअसल, वह महिला कर्मचारी कंगना रनौत के एक बयान से नाराज थी। किसान आन्दोलन के दौरान कंगना रनौत के किसानों के सम्बन्ध में दिये गये बयान से आहत थी वह।
उस महिला की मां भी इस आंदोलन में शामिल थीं। आंदोलन को लेकर कंगना ने कहा था कि आंदोलन में शामिल ये लोग किसान नहीं हैं, बल्कि 100 -150 रुपये देकर ये भीड़ जुटाई गई है।
ये लोग किराये पर लाये गये हैं। कंगना के इस बयान से वो महिला कर्मचारी कुलविंदर कौर काफी आहत थी, क्योंकि इस आंदोलन में उसकी मां भी शामिल थी।
महिला कांस्टेबल को लिया गया हिरासत में
और जब कंगना रनौत उसके सामने आई, तब उसे वो बयान चुभने लगा और उसने गुस्से में तमाचा जड़ दिया।
बहरहाल, इस घटना के बाद महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि कंगना रानौत मंडी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद बीते गुरुवार को दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची थीं।
सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर कंगना के पास पहुंची।
कंगना ने वर्दी में होने के कारण महिला कांस्टेबल को सहज लिया और सोचा कि शायद वह उनसे मुलाकात के लिए आगे बढ़ रही है।
इसी दौरान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया। कंगना जब तक कुछ समझ पाती, तब तक उनके साथ मौजूद स्टाफ ने महिला कांस्टेबल को पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही CISF के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया।
आगे की जांच के लिए वरिष्ठ सीआईएसएफ के अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गयी है।
प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आयी है कि किसान आन्दोलन के दौरान कंगना के बयान से आहत होकर ही महिला कांस्टेबल ने कंगना से अभद्रता की और उन पर हाथ छोड़ दिया।
इस बीच कंगना ने चंडीगढ़ में तो किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी और वह फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी।
इसे भी पढ़ें