रांची। बीजेपी सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा रांची पहुंचे हैं। हिमंता अपने एक दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं।
रांची आते ही हिमंता विस्वा सरमा सीता सोरेन के आवास पहुंचे हैं। हिमंता के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मौजूद हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में 5 जनजातीय सीटों पर हार की समीक्षा के लेकर हिमंता पहुंचे हैं।
एक-एक कर हिमंता सभी आदिवासी सीट के उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
हार के लिए बीजेपी नेताओं व विधायक को जिम्मेदार ठहराया सीता सोरेन ने अपनी हार के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं व विधायक को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने भाजपा की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी व सारठ विधायक रणधीर सिंह पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है।
सीता सोरेन ने कहा था कि चुनाव में भाजपा के संगठन की जो मजबूती है, वह देखने को नहीं मिली। भाजपा के कार्यकर्ता मनमानी पर उतर आये थे।
इसे भी पढ़ें