मुंबई, एजेंसियां। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने सफलता का परचम लहरा दिया है। इसी बीच अभिनेता की अगली फिल्म पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया है।
फ्रेंचाइजी की बड़ी सफलता ने कार्तिक आर्यन के भी ब्रैंड वैल्यू को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता से सीख ली है कि किसी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना दर्शकों को जोड़े रखने की एक चतुर रणनीति है। वह इस ज्ञान का इस्तेमाल अपने अगले प्रोजेक्ट ‘आशिकी 3‘ में भी करने जा रहे हैं। फिल्म पर आए नए अपडेट ने प्रशंसकों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है।
रोमांटिक ड्रामा ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘आशिकी 3’ की घोषणा साल 2022 में की गई थी। तबसे अब तक फिल्म को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है। भूषण कुमार और मुकेश भट्ट ने कार्तिक आर्यन के नेतृत्व वाली रोमांटिक ड्रामा का निर्माण करने की योजना बनाई। वहीं, अनुराग बसु ने इसके निर्देशन की कमान संभाली। लेकिन फिर निर्माताओं में इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया कि फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक किसे मिले।
हालांकि, इस साल के मार्च महीने में टी-सीरीज ने सार्वजनिक रूप से कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की फिल्म को स्वतंत्र रूप से समर्थन देने के अपने निर्णय की घोषणा की। इसका नाम बदलकर ‘तू आशिकी है’ रखा और इसे ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी से हटा दिया। वहीं, अब ऐसा लगता है कि कार्तिक आर्यन ने अप्रत्याशित रूप से कहानी का रुख बदल दिया है।
इसे भी पढ़ें
‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज, मंजुलिका बनकर लौटीं विद्या बालन, कार्तिक आर्यन से होगी जंग