जयपुर, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं।
मंगलवार को राजस्थान के टोंक जिले के उनियार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों को बांटने की पूरी कोशिश की जा रही है। राजस्थान के लोगों को इससे सावधान रहने की जरूरत है।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर देश में 2014 के बाद भी कांग्रेस की सरकार होती तो आज भी हमारे सैनिकों पर पत्थर चलाए जाते, बॉर्डर के उस पार से आकर दुश्मन हमारे जवानों के सिर काट कर चले जाते और कांग्रेस की सरकार कुछ भी नहीं करती।
इससे पहले पीएम मोदी ने देश के लोगों को हनुमान जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी के पहुंचने पर हनुमानजी की गदा सौंप कर स्वागत किया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राजस्थान में मिड-डे मील योजना में घोटाला किया गया है।
कोरोना के समय में इस घोटाले को अंजाम दिया गया। अब इस घोटाले की जांच करवाई जाएगी।
भजनलाल ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जो भी वादे किए थे, उसे तीन महीनों के अंदर ही पूरा कर दिया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हनुमान जयंती के मौके पर आपसे बात करते हुए कुछ दिनों पहले कर्नाटक में हुई एक घटना की तस्वीर याद आ रही है।
कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी गई कि वह अपनी दुकान में बैठकर हनुमान चालीसा सुन रहा था।
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार का काम आप देख लीजिए। आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस के शासन में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो गया।
कांग्रेस के राज में आस्था का पालन करना भी मुश्किल होता है और राजस्थान इसका भुक्तभोगी रहा है।
सीधी सी बात है कि जब कांग्रेस के सभी नेताओं को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता दिया गया तो उसे ठुकरा दिया, तो ऐसे में उनके चेले चपाटे तो हनुमान चालीसा का पाठ करने वालाें को पीटेंगे ही।
इसे भी पढ़ें
पूर्णिया में एनडीए-इंडिया के बीच पप्पू महाबली, जाने क्या होगा रामा रे !