पटना। बिहार के सियासी हलकों में आज एक चौंकानेवाली झलक देखने को मिली। बिहार विधानसभा में गुरुवार को जब नीतीश कुमार और लालू यादव तथा राबड़ी देवी आमने-सामने हुए तो क्या हुआ।
यही आज चर्चा का विषय है। बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन और नीतीश कुमार के एनडीए में फिर से जाने के बाद गुरुवार को पहली बार नीतीश कुमार की लालू प्रसाद यादव से आमने-सामने मुलाकात हुई।
इस दौरान नीतीश कुमार ने उनका अभिवादन किया, तो लालू यादव हल्की मुस्कुराहट के साथ सिर हिलाते हुए आगे बढ़ गये। उनके पीछे-पीछे राबड़ी देवी भी थीं।
विधानसभा से निकलते हुए जैसे ही नीतीश कुमार अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो भीड़ में राबड़ी देवी उनके सामने पड़ गईं। तब नीतीश कुमार ने उन्हें नमस्कार किया।
तो राबड़ी देवी ने हल्के से दायां हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में उठाया और आगे बढ़ गईं। इसके बाद नीतीश कुमार भी अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गये।
इस दौरान पूरा परिसर राजद समर्थकों से भरा और लालू तथा राबड़ी देवी के समर्थन में नारेबाजी हो रही थी। दरअसल, गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विधानसभा में अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पहुंचे थे।
दोनों पति-पत्नी ने नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को बधाई दी। वहीं, बीजेपी के विधायकों और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने फूल माला के साथ अध्यक्ष नंद किशोर यादव का स्वागत और अभिनंदन किया।
इसे भी पढ़ें
23 फरवरी से रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, टिकट का रेट जारी