West Indies team:
जमैका, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम महज 27 रनों पर ढेर हो गई। टीम के इस प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज में हड़कंप मच गया है और बोर्ड ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद दिग्गज खिलाड़ियों ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड और विव रिचर्ड्स को एक आपात बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया है। ये तीनों शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस और इयान ब्रॉडशॉ के साथ बात करेंगे जो पहले से ही कमेटी का हिस्सा हैं।
रात भर नहीं सोया कोईः
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के के अध्यक्ष ने माना है कि पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ इस हार के बाद रात में सो नहीं पाए। हालांकि, उन्होंने फैंस से अपील की है कि वह जरूरत पड़ने पर टीम के साथ खड़े रहें।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के हर टेस्ट में वेस्टइंडीज को तीन दिन के अंदर हार मिली। किंग्स्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट की चौथी पारी में वेस्टइंडीज 14.3 ओवर में महज 27 रन पर सिमट गई, जो टेस्ट क्रिकेट में उसका न्यूनतम और इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर सिमटी थी।
इसे भी पढ़ें
ब्रेंडन मैकुलम ने रखी डिमांड, तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच चाहता है इंग्लैंड