PM Modi: झारखंड के 103 रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी 22 मई को करेंगे उद्घाटन [PM Modi will inaugurate 103 railway stations of Jharkhand on May 22]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

PM Modi:

कोलकाता, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए गए झारखंड के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इस दिन झारखंड के गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। झारखंड राज्य के कुल 57 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।

PM Modi:

रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का यह कदम क्षेत्र की रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने, पहुंच में सुधार लाने तथा सतत विकास को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे इन कार्यों से यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को भी बल मिलेगा। गोविंदपुर रेलवे स्टेशन, हटिया–बंडामुंडा खंड में यात्री और माल परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। रांची मंडल के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।

PM Modi: आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई गईः

गोविंदपुर रोड स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है, जैसे लिफ्ट, नवनिर्मित स्टेशन भवन, सुसज्जित परिसंचारी क्षेत्र के साथ हरित उद्यान, अतिरिक्त प्रतीक्षालय एवं आरक्षित विश्राम कक्ष, विकसित प्लेटफॉर्म सतह और प्लेटफॉर्म शेल्टर। इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए रैंप, जल बूथ एवं शौचालय, पार्किंग क्षेत्र का विकास, स्टेशन परिसर और प्रांगण में स्थानीय कला की चित्रकारी, टैक्टाइल टाइल्स, स्टेनलेस स्टील बेंच की व्यवस्था, रोड साइड नाली और पैदल पथ का निर्माण, बाउंड्री वॉल और प्रवेश द्वार की सुविधा भी विकसित की गई है।

इसे भी पढ़ें

होली को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तगड़ा इंतजाम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं