North India weather update:
नई दिल्ली, एजेंसियां। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने करवट ले ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 4 नवंबर से उत्तर भारत के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले और तेज हवाओं की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार
आईएमडी का कहना है कि अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। इससे उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत महसूस होगी और कुछ क्षेत्रों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में 5-7 डिग्री तक गिरावट संभव है। शिमला, मनाली, गुलमर्ग, सोनमर्ग और औली जैसे पर्यटन स्थलों पर सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग और प्रदूषण से स्थिति खराब
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही स्मॉग और प्रदूषण ने स्थिति बिगाड़ रखी है। हवा में नमी बढ़ने के कारण AQI 400+ (गंभीर श्रेणी) दर्ज किया गया है। हालांकि, हल्की बारिश से अस्थायी राहत मिल सकती है। वहीं, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कम-दबाव क्षेत्र कमजोर पड़ चुके हैं, लेकिन उनके अवशेष से पूर्वोत्तर भारत, अंडमान-निकोबार और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। कुल मिलाकर, देश के उत्तर और पहाड़ी इलाकों में ठंड और बर्फबारी का मौसम शुरू हो चुका है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में धुंध और स्मॉग से फिलहाल राहत नहीं दिख रही।
इसे भी पढ़े



