cold in Uttarakhand
उत्तराखंड, एजेंसियां। उत्तराखंड में दिसंबर के मध्य आते ही ठंड ने अपने तेवर तेज कर दिए हैं। उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान माइनस 1 से 10 डिग्री तक पहुँच गया है, जिससे गंगोत्री धाम और आसपास की नदियां, झरने और छोटी नदियां जम गई हैं। इसके अलावा भारी ठंड के कारण पानी की पाइपलाइन भी जम गई है, जिससे स्थानीय लोगों के घरों में पीने के पानी की किल्लत उत्पन्न हो गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक बारिश की संभावना न होने की चेतावनी दी है। मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में कोहरा और पाला पड़ने से ठंड और बढ़ रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री, नैनीताल, मसूरी और औली में तापमान माइनस तक जा रहा है। बढ़ती सर्दी के बीच गंगोत्री नेशनल पार्क में वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखने और अवैध शिकार रोकने के लिए गोमुख, केदारताल ट्रैक और नेलांग घाटी में करीब 50 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।

