UP Rain update:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है, लेकिन राज्य के आठ जिलों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। इन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिससे खेती पर गहरा असर पड़ने का खतरा है। राज्य के कुल 30 जिलों में भरपूर बारिश हुई है, जबकि 21 जिलों में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है।
अत्यधिक कम बारिश वाले आठ जिले:
इन आठ जिलों में 40% से कम बारिश हुई है, जिनमें देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, शामली, कुशीनगर, पीलीभीत, संत कबीर नगर और मऊ शामिल हैं। इनमें देवरिया जिले में 443 मिलीमीटर की अपेक्षा महज 51.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि गाजियाबाद में 92.6 मिलीमीटर और गौतमबुद्ध नगर में 67.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
कृषि विभाग की योजना:
इन जिलों में कृषि विभाग को आकस्मिक योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों को धान और मक्का जैसी बारिश-निर्भर फसलों के बजाय बिना बारिश वाली फसलों जैसे तोरिया की खेती करने की सलाह दी गई है। साथ ही, कृषि विभाग ने इन क्षेत्रों में निशुल्क बीज वितरण बढ़ा दिया है।
सामान्य और अधिक बारिश वाले जिले:
राज्य के 30 जिलों में सामान्य से अधिक (120% से अधिक) बारिश हुई है, जिनमें महोबा, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, एटा, चित्रकूट, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और सहारनपुर जैसे जिले शामिल हैं। इसके अलावा, 24 जिलों में सामान्य (80% से 120%) बारिश हुई है, जबकि 13 जिलों में सामान्य से कम (60% से 80%) बारिश देखी गई है।
इसे भी पढ़ें
Heavy Rain Alert: रांची समेत 6 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 6 जुलाई तक होती रहेगी वर्षा

