11% कमाई शेयर बाजार से
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली. के मुताबिक, भारतीय निवेशकों ने प्रॉपर्टी और गोल्ड से रिटर्न के मुकाबले इक्विटी में निवेश कर ज्यादा कमाई की है।
बीते एक दशक में भारतीय परिवारों की संपत्ति में करीब ₹717 लाख करोड़ का इजाफा हुआ। इसमें से 11% की हिस्सेदारी इक्विटी से हुए इनकम का है। पिछले 25 साल के बीच किसी भी 5 साल की अवधि में इक्विटी में निवेश ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।
इसे भी पढ़ें
भारत की मौजूदा आर्थिक तेजी का दौर 2003-07 जैसा : मॉर्गन स्टेनली