रांची : भारतीय निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के आलोक में संत जेवियर कॉलेज (ऑटोनॉमस के प्रांगण में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान तथा फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।
हस्ताक्षर अभियान में कॉलेज के शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को ‘Newton (2017)’ चलचित्र के माध्यम से जागरूक करने की एक सफल कोशिश की गई।
इस चलचित्र का मकसद लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता, मतदान में आने वाले परेशानियों एवं लोगों को उनके मतदान का महत्व समझने के लिए सदेश देना था।
कॉलेज की ओर से 21 फरवरी से 3 मार्च तक मतदाता पंजीकरण कैंप का भी आयोजन किया गया है। बुधवार तक 140 लोगों को वोटर के रूप में पंजीकृत किया जा चुका है।
आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर फादर नबोर लकड़ा, उपप्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, उपप्राचार्य डॉ फादर अरुण मिंज, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, बर्सर फादर रवि हेमंत कुजूर, संध्याकालीन प्रभारी प्रो ज्योति टेटे, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ अनिरबान गुप्ता, इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के प्रेसिडेंट प्रोo बीoकेo सिन्हा एवं नोडल ऑफिसर डॉ आशुतोष पांडेय, राजनीति शास्त्र विभाग के शिक्षकों में डॉo विजय शर्मा, प्रो o सौम्या सिन्हा, डॉo श्रेया पांडेय, प्रोo उत्कर्ष उन्नयन का प्रमुख योगदान रहा।
महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर अजय कुमार और प्रकृति कृष्णन लकड़ा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सूरज मंडल एवं अन्य के सम्मिलित प्रयास से इस कार्य को संचालित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि महाविद्यालय की इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं नागरिक को उनके कर्तव्यो के प्रति जागरूक करने का कार्य नियमित रूप से किया जाता है।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से समाज सेवा का कार्य तथा स्वच्छता कार्यक्रम गरीब एवं अक्षमों की सेवा जैसे कार्य को नियमित रूप से किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें