Vikram Jha murdered: पटना में अपराध बेलगाम, गोपाल खेमका के बाद अब विक्रम झा की हत्या [Crime is rampant in Patna, after Gopal Khemka now Vikram Jha is murdered]

0
63
Ad3

Vikram Jha murdered:

पटना, एजेंसियां। पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरभंगा निवासी विक्रम झा की हत्या ने पटना के व्यापारिक जगत में सनसनी फैला दी है और इस हत्या को लेकर व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश देखा जा रहे है। । यह घटना पिछले 10 दिनों में व्यापारियों की हत्या की चौथी कड़ी है 4 जुलाई को गोपाल खेमका, 6 जुलाई को स्कूल संचालक अजीत कुमार, 10 जुलाई को रामानंद यादव, और अब विक्रम झा की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने परिवार से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि कुछ सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता ताकि जांच प्रभावित न हो।

व्यापारियों का कहना है

लगातार हो रही हत्याओं को लेकर पटना के व्यापारी संघों में भारी गुस्सा है। उन्होंने कॉमर्शियल इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने, रात्रि गश्ती तेज करने, और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन ठोस और भरोसेमंद सुरक्षा उपाय नहीं करता, तब तक वे स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते। ये हत्याएं न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं, बल्कि पटना में भय और असुरक्षा का माहौल भी गहरा रही हैं।

इसे भी पढ़ें

राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की अपने ही पिता ने हत्या की, वजह सुनकर कांप जाएगा दिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here