Hemant Soren
BJP president announcement
State BJP updateझारखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचल तेज है। केंद्रीय नेतृत्व ने जुएल उरांव को प्रभारी बनाया है और जल्द फैसला होगा। बाबूलाल मरांडी फिलहाल अध्यक्ष हैं, जबकि आदित्य साहू कार्यकारी अध्यक्ष हैं। रघुवर दास, अर्जुन मुंडा और चंपई सोरेन जैसे नामों पर चर्चा है, लेकिन संकेत हैं कि नेतृत्व किसी गुटनिरपेक्ष, ओबीसी चेहरे को चुनेगा जो सभी को स्वीकार्य हो। इससे जेएमएम के साथ टकराव कम रखने की रणनीति भी झलकती है। वहीं पेशा कानून को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी मतभेद साफ दिख रहे हैं, जिससे राज्य की राजनीति आने वाले समय में नया मोड़ ले सकती है।bjpjharkhand Follow us for more local news and updates:👉 YouTube: https://www.youtube.com/@IDTVIndradhanush
👉 Facebook: https://www.facebook.com/idtvindradhanush
👉 Instagram: https://www.instagram.com/idtvindradhanush
🌐 Website: https://idtvindradhanush.com/