नई दिल्ली, एजेंसियां। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में एल्विश, यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न को पीटते नजर आ रहे हैं। यूट्यूबर सागर ठाकुर द्वारा एल्विश पर धमकी देने का आरोप लगाने के एक दिन बाद, बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता द्वारा उनकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो में एल्विश यादव अपने साथियों के साथ ठाकुर के पास आते नजर आ रहे हैं। पहले एल्विश ने सागर को थप्पड़ मारा और फिर बाकी सभी ने उन पर हमला कर दिया।
इसके बाद इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज की गई है। बिग बॉस विजेता के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
उन्होंने ये बताते हुए लिखा, “भाईसाब, जान से मरने की धमकी दे गए हैं… मैं तो अकेला था। एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे। ..तो इसका मैं पूरा वीडियो सुबह जल्दी से डालूंगा… सब देखो क्या हुआ।
हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है। मैं तो ठीक हूं बस यहां (होंठ) पर चोट आई है… ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आये हैं।”
उन्होंने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही कहा कि उसने मेरी रीढ़ तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं।
इसके बाद मैक्सटर्न ने पूरा वीडियो पोस्ट किया जिसमें एल्विश उन्हें मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।
फिलहाल एल्विश यादव ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें