नयी दिल्ली, एजेंसियां : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के सार्वजनिक प्रसारक ‘प्रसार भारती’ के अध्यक्ष के चयन के लिए शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता की।
फरवरी 2020 में ए. सूर्यप्रकाश का कार्यकाल पूरा होने के बाद से प्रसार भारती के अध्यक्ष का पद रिक्त है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी हैं।
वह प्रसार भारती के अध्यक्ष पद के लिए चयन समिति के प्रमुख होते हैं। इस समिति में भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष और राष्ट्रपति द्वारा नामित एक सदस्य शामिल होते हैं।
धनखड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई और सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें
मॉरीशस में कोई मुखौटा कंपनी नहीं, वित्तीय सेवा क्षेत्र में पारदर्शिता पर जोर: मंत्री सूमिल्दुथ