रांची। उषा मार्टिन फाउंडेशन और शालिनी अस्पताल ने ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया।
यह शिविर रूक्का में शालिनी अस्पताल के सहयोग से चलाया गया और इसमें 300 से अधिक ग्रामीणों का ऑपरेशन किया गया। इसके साथ ही ऑपरेशन के बाद चश्मे भी वितरित किए गए। यह अभियान अगले मार्च तक जारी रहेगा।
साइट सेवर इंडिया के सहयोग से उच्च गुणवत्ता वाले लेंस प्रत्यारोपण
इस अभियान में “साइट सेवर इंडिया” के सहयोग से उच्च गुणवत्ता वाले लेंस प्रत्यारोपण का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर दृष्टि प्राप्त हो रही है। उषा मार्टिन फाउंडेशन के सचिव डॉ. मयंक मुरारी ने बताया कि कंपनी द्वारा विभिन्न गांवों में आंखों के स्वास्थ्य के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें ऑपरेशन और चश्मे की सुविधा भी दी जा रही है।
शालिनी अस्पताल के द्वारा निःशुल्क आंख जांच शिविर
शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने बताया कि ओरमांझी, कांके, अनगड़ा और नामकुम जैसे ब्लॉकों के गांवों में भी निःशुल्क आंख जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान जरूरतमंद लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा रहा है, जिससे उनकी आंखों की समस्या का समाधान हो रहा है।
कम खर्च में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना उद्देश्य
कार्यक्रम में शालिनी अस्पताल की डॉ. मृदुला कच्छप ने अस्पताल द्वारा कम खर्च में सामान्य प्रसव और ऑपरेशन की सुविधाएं देने की बात कही। उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक उचित चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना है। अस्पताल में अनुभवी विशेषज्ञ, आईसीयू, आधुनिक मशीनें और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें