नई दिल्ली: यूपीएससी एनडीए एग्जाम का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया गया था।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है।
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं,
होमपेज पर यूपीएससी एनडीए परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें,
उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है लिखित रिजल्ट -राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2024,
रिजल्ट की एक पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी,
रिजल्ट पीडीएफ में अपना नाम जांचें,
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा में कुल 7020 अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है।
आपको बताते चलें कि इस परीक्षा के जरिए रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 153वें कोर्स और 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) में दाखिला दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें