नई दिल्ली, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने 28 जनवरी, 2025 को UPPSC परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो UPPSC आयोजित परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कैलेंडर देख सकते हैं।
इन परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारीः
परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जॉइंट स्टेट इंजीनियरिंग सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा, संयुक्त राज्य / वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा, स्टाफ नर्स, लेक्चरर और अन्य पदों के लिए तारीखें जारी की गई हैं।
पीसीएस (PCS) प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी सेवा सहायक की परीक्षा मार्च में होगी।
लेक्चरर, असिस्टेंट टीचर की तारीखें जल्द होंगी जारीः
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, ‘ राजकीय इंटर कॉलेज, लेक्चरर, असिस्टेंट टीचर (ग्रेजुएशन लेवल), ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर जैसे कुछ पदों के लिए संबंधित डिपार्टमेंट /सरकार से जानकारी मिलेगी। उसके बाद आयोग इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। परीक्षाएं टेंटिटिव डेट्स में करवाई जाएंगी।
UPPSC परीक्षा कैलेंडर 2025: कैसे चेक करेः
UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर UPPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 लिंक पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी डेट्स देख सकते हैं।
फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इसे भी पढ़ें
UPPSC- एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर के छात्रों के लिए सुनहरा मौका