UP Encounter:
मुजफ्फरनगर, एजेंसियां। मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग से जुड़ा कुख्यात शूटर शाहरुख पठान मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मुठभेड़ में मारा गया। घटना रविवार देर रात मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र स्थित बिजोपुरा तिराहे पर हुई, जब STF को शाहरुख की लोकेशन की जानकारी मिली और टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। कार में सवार शाहरुख ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर करीब 10 राउंड फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में STF ने उसे ढेर कर दिया।
कौन है शाहरुख ?
शाहरुख मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला खालापार का रहने वाला था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पूर्व में पुलिस कस्टडी में भी एक हत्या को अंजाम दे चुका था। मौके से STF ने तीन पिस्तौलें, जिनमें एक 9 एमएम की देसी पिस्टल शामिल है, 60 से अधिक कारतूस और एक कार बरामद की है।
एएसपी बृजेश कुमार ने बताया
STF के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी। शाहरुख पठान लंबे समय से मुख्तार अंसारी और संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के लिए बतौर शार्प शूटर काम कर रहा था और प्रदेश में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। यूपी पुलिस और STF द्वारा माफिया सफाई अभियान के तहत इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय गैंग नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है। STF फिलहाल शाहरुख के नेटवर्क और उसके सहयोगियों की जानकारी जुटाने में लगी है, ताकि पूरे गैंग के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें
Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ जारी, 1 नक्सली ढेर