UNSC अध्यक्ष बना पाकिस्तान, भारत ने किया खुला विरोध – ‘दोषियों को करेंगे बेनकाब’ [Pakistan becomes UNSC President, India openly protests – ‘We will expose the culprits’]

0
73
Ad3

UNSC President :

नई दिल्ली, एजेंसियां। 1 जुलाई 2025 को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का एक महीने के लिए अस्थायी अध्यक्ष बन गया है। इस बदलाव से ठीक एक दिन पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जोरदार तरीके से पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा और उसकी भूमिका को उजागर करने का संकल्प लिया।

UNSC President :विदेश मंत्री एस. जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘The Human Cost of Terrorism‘ नामक एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें पाकिस्तान की आतंकवाद में कथित संलिप्तता को वैश्विक मंच पर दिखाया गया। इस प्रदर्शनी में भारत सहित 9/11 जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका को रेखांकित किया गया।

UNSC President :जयशंकर ने कहा

जयशंकर ने कहा, “यह प्रदर्शनी उन निर्दोषों को आवाज देने का प्रयास है, जो आतंकवाद का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं।” उन्होंने कहा कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को पब्लिकली एक्सपोज़ करना बेहद जरूरी है, खासकर जब वो इसे अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं।

UNSC President :’ऑपरेशन सिंदूर’

उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को निशाने पर लिया और कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को बेनकाब करता रहेगा। जयशंकर ने कहा कि “आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है” और संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद कहीं भी हो, वह हर जगह की शांति के लिए खतरा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए

इसे भी पढ़ें

हमास का आदेश-इजराइली सेना आए तो बंधकों को मार डालो, UNSC में अमेरिका का सीजफायर प्रस्ताव पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here