हैंड ग्रेनेड हमले में तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद [Three accused arrested in hand grenade attack, weapons recovered]

2 Min Read

जालंधर, एजेंसियां: जालंधर में खुफिया सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस और एसबीएस नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में हैंड ग्रेनेड हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने इस गिरफ्तारी को पुलिस चौकी असरों, थाना काठगढ़ में हुए हमले की जांच में बड़ी सफलता बताया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में युगप्रीत सिंह (युवी), जसकरण सिंह, और हरजोत सिंह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) मॉड्यूल के सदस्य हैं। इन पर विदेश स्थित हैंडलर्स द्वारा पुलिस प्रतिष्ठानों और अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बनाने का दबाव था।

2 दिसंबर को नवांशहर के असरों पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका गया था। हालांकि, ग्रेनेड समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि 28 नवंबर को जालंधर के जी.टी. रोड पर एक डेड लेटर बॉक्स से यही ग्रेनेड बरामद किया गया था।

हथियार और फंडिंग का खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि मॉड्यूल को पिछले छह महीनों में 4.5 लाख रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस घटना से साफ है कि पुलिस सतर्क है और किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें

मजीठा थाना में फेंका गया ग्रेनेड… टूटी खिड़कियां, आतंकी हैप्पी पासियां ने ली जिम्मेदारी 

Share This Article
Exit mobile version