लालू के बेटे तेजप्रताप के घर में चोरी

2 Min Read

पटना। बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव के जब होली के रंग में डूबे थे, तभी उनके घर में चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार तेजप्रताप के सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड से 5 लाख के सामान की चोरी हो गई है। मंत्री ने इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने वृंदावन से आए दीपक कुमार समेत 6 कलाकारों पर आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने दीपक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना 9 मार्च की बताई जा रही है। होली के मौके पर वृंदावन के दीपक और उसके पांच साथियों को कला प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था। वे लोग नौ मार्च की रात मंत्री के आवास में ही ठहरे थे। इसी दौरान उन लोगों ने 5 लाख के सामान की चोरी कर ली। 10 मार्च की सुबह चोरी की जानकारी हुई तो दीपक को फोन कर पूछा गया। इस पर दीपक और उसके साथियों ने मंत्री के मोबाइल नंबर पर लगातार धमकी दे रहे हैं। इधर, नामजद आरोपी दीपक से जब मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उसने कहा कि आरोप निराधार है। मंत्री की गाड़ी से ही पटना जंक्शन तक आए थे। थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version