SBI ने घटाईं लोन और FD ब्याज दरें, होम लोन सस्ता, EMI में मिलेगी राहत

Anjali Kumari
2 Min Read

SBI FD interest rate cut

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आरबीआई की हालिया मौद्रिक नीति के बाद लोन और डिपॉजिट दरों में कटौती की है। बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) और मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) दोनों में कमी की है, जिससे होम लोन, पर्सनल लोन और MSME लोन लेने वाले ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।

SBI ने EBLR में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करते हुए इसे 8.15% से घटाकर 7.90% कर दिया है। वहीं, MCLR की सभी कैटेगरी में 5 बेसिस पॉइंट्स की कमी की गई है। अब एक साल का MCLR 8.75% से घटकर 8.70% हो गया है। इस बदलाव से EBLR से जुड़े सभी रिटेल और MSME लोन सस्ते होंगे और ग्राहकों की EMI में कमी आएगी।

फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में संशोधन

लोन दरों के साथ-साथ बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी संशोधन किया है। दो से तीन साल की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दर 6.45% से घटाकर 6.40% कर दी गई है। इसके अलावा, SBI की लोकप्रिय “444 दिन” की अमृत वृष्टि FD स्कीम की ब्याज दर में भी 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है, जिसके बाद यह 6.45% रह गई है। एक साल की FD पर ब्याज दर 8.75% से घटकर 8.70% कर दी गई है।

बैंक के अनुसार

बैंक के अनुसार, नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू होंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से कर्ज लेने वालों को राहत मिलेगी, हालांकि FD निवेशकों की आय पर इसका मामूली असर पड़ेगा।

Share This Article