पीएम मोदी का धनबाद दौरा फिर रद्द

1 Min Read

धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चार फरवरी को धनबाद नहीं आयेंगे। उनका यह दौरा रद्द हो गया है। बता दें कि इससे पहले भी पीएम धनबाद दौरा दो बार रद्द हो चुका है। पीएम यहां हर्ल प्लांट सिंदरी का उद्घाटन करने वाले थे।

इसके बाद बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर एक आम सभा को संबोधित करने वाले थे। इसे लेकर प्रदेश बीजेपी ने तैयारियां भी शुरू कर दी थी। धनबाद के विधायक सह कार्यक्रम के प्रभारी राज सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित हुआ है।

दूसरी तरफ, बताया जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री कार्यालय इस मीटिंग को लेकर ब्रीफिंग करेगा। पीएमओ के अधिकारी धनबाद के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इसे भी पढ़ें

झारखंड के CM का पता नहीं, राज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी-DGP को बुलाया

Share This Article
Exit mobile version