Odisha Chief Engineer:ओडिशा के चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर विजलेंस का छापा, 2.1 करोड़ कैश बरामद [Vigilance raids on Odisha Chief Engineer’s premises, 2.1 crore cash recovered]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Odisha Chief Engineer:

भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा विजलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भुवनेश्वर और अंगुल में छापेमारी की। इस कार्रवाई में अधिकारियों ने 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए, जो कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़ा है। भुवनेश्वर में RW विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के आवास से भारी मात्रा में नकदी जब्त किये गये है।

Odisha Chief Engineer: नोटों के बंडल खिड़की से फेंकेः

विजिलेंस की टीम जब भुवनेश्वर के डुमदुमा स्थित फ्लैट (सी-102, पीडीएन एक्सॉन्स) में छापा मारने पहुंची, तो मुख्य अभियंता सारंगी ने घबराहट में 500 रुपये के नोटों के बंडल खिड़की से नीचे फेंक दिए। टीम ने बाद में स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में यह नकदी जब्त कर ली। सर्च वारंट के बाद रेडः

यह छापेमारी विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, अंगुल द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर की गई। कार्रवाई में आठ DSP, 12 निरीक्षक, छह ASI और कई सहायक कर्मी शामिल थे। तलाशी अभियान ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर एक साथ चलाया गया, जिनमें सात प्रमुख ठिकानों को शामिल किया गया हैं।

इसे भी पढ़ें

ओड़िशा में अंधविश्वास ने ले ली तीन लोगों की जान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं