HEC के तीनों प्लांटों में तालाबंदी जारी

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बकाये की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अधिकारी और कर्मचारी

रांची। हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) मुख्यालय में दूसरे दिन भी तालबंदी की गयी है। कंपनी के अफसरों ओर मजदूरों ने बकाये वेतन की मांग को लेकर एचईसी के तीनों प्लांटों में तालाबंदी कर दी है।

मुख्यालय सहित तीनों प्लांट मे सभी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले गुरुवार की सुबह 8 बजे से मजदूर कंपनी मुख्यालय के बाहर जुटने लगे थे। इसके बाद हेवी मशीन टूल्स प्लांट (एचएमटीपी), हेवी मशीन बिल्डिंग प्लांट (एचएमबीपी) और फाउंड्री फोर्ज प्लांट (एफएफपी) के मुख्य गेट के साथ-साथ निगम मुख्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया गया।

इस तालाबंदी के बाद एचईसी एक प्रकार से बंद पड़ गया है। कर्मचारियों ने कंपनी में अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी की है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें बकाये का भुगतान नहीं होता, तालाबंदी जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें

कोहरे के कारण हनाई और रेल यातायत प्रभावित, 7 विमान रद्द, कई ट्रेनें लेट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं