डीपफेक का शिकार बने क्रिकेट के भगवान

IDTV Indradhanush
2 Min Read

सचिन तेंदुलकर बोले-ये गलत है

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक का शिकार हुए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट’ गेमिंग ऐप को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।

खुद सचिन ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करके लिखा कि ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। उन्होंने इस मैसेज के साथ भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और महाराष्ट्र साइबर पुलिस को टैग किया है।

फेक वीडियो में सचिन की बेटी को शामिल किया

इस फेक वीडियो में वे ये कहते नजर आते हैं कि उनकी बेटी सारा इस गेम से रोजाना बड़ी मात्रा में पैसा कमाती हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि अब अच्छा पैसा कमाना कितना आसान हो गया है। सचिन ने इसे लेकर लोगों को आगाह किया है कि ये फेक है और गलत है।

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल

पिछले साल नवंबर में रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हआ था, जिसमें AI टेक्नोलॉजी से एक इन्फ्लूएंसर के चेहरे पर बड़ी सफाई से रश्मिका का चेहरा मोर्फ किया गया था। सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने रश्मिका के इस फेक वीडियो को असली समझ लिया, क्योंकि उसमें दिख रहे एक्सप्रेशन बिल्कुल रियल लग रहे थे।

इसे भी पढ़ें

ED के आठवें समन का हेमंत सोरेन ने भेजा जवाब

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं