बीजेपी नेताओं के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंच गयी है। ईडी की टीम 6 गाड़ियों से सीएम आवास पहुंची है। वहीं दिल्ली से आए तीन अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद हैं।
सीएम आवास के गेट पर एक-एक व्यक्ति का नाम पूछकर पहले से भेजी गई लिस्ट से मिलाया गया। फिर उन्हें अंदर जाने दिया गया। जिनके नाम लिस्ट में नहीं थे, उन्हें सीएम आवास के गेट के बाहर ही रोक दिया गया। करीब तीन से चार ऐसे ईडी के अधिकारियों को अंदक जाने की अनुमति नहीं मिली है। वे बाहर ही मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम सीएम और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है। साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा।
इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ ईडी ऑफिस एवं अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है। वहीं एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी सीएम हाउस के बाहर मौजूद हैं। उन्होंने सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं संभाल रखी है। उधर, रांज्य के प्रमुख बीजेपी नेताओं के आवास के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़ें

