Delhi wqter crisis: आतिशी ने पीएम को पत्र लिखा, पानी नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन अनशन

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में गर्मी का पारा लगातार चढ़ा हुई है। भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उसपर से भाषण जल संकट ने आम और खास लोगों की समस्या और बढ़ा दी है। पानी की किल्लत के बीच दिल्ली के कई इलाकों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।

लोगों की लंबी-लंबी लाइन पानी लेने के लिए लग रही है। वहीं दिल्ली सरकार हरियाणा से पानी देने की मांग कर रही है। इसी बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि अगर दिल्ली में जल संकट का हल नहीं निकला, तो वो अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाएंगीं।


ल्ली में जल संकट से सभी बेहाल


दिल्ली में जल संकट हर दिन के साथ विकराल होता जा रहा है। दिल्ली के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जल संकट से जूझ रहे अधिकतर इलाके के लोगों को दिल्ली सरकार टैंकर के जरिए पानी पहुंचा रही रही है। हालांकि यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है।

पानी लेने के लिए लंबी लंबी लाइनें लग रही हैं। इसी कड़ी में आप नेता आतिशी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि वो पानी नहीं दे रही है। हालांकि बीजेपी का कहना है कि हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी सप्लाई कर रही है।

इसे भी पढ़े

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं