Bihar news: लालू ने तेजस्वी के बेटे का नाम रखा ‘इराज’, बताया अर्थ [Lalu named Tejashwi’s son ‘Iraj’, told the meaning]

2 Min Read

Bihar news:

पटना, एजेंसियां। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेटे का नाम इराज रखा गया है। यह नाम लालू प्रसाद यादव ने खुद रखा है। बुधवार को लालू यादव ने X पर पोस्ट कर बच्चे की नाम की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम इराज हमने और राबड़ी देवी ने रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने पूरा नाम इराज लालू यादव रख दिया है।’ लालू ने बताया- कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन, कात्यायनी अष्टमी को हुआ था। यह नन्हा राजकुमार बजरंगबली हनुमान जी के मंगल दिन जन्मा है। इसलिए इसका नाम “इराज” रखा गया। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं।

Bihar news: लालू परिवार में खुशी का माहौलः

पोते को गोद में लेकर लालू यादव ने इसे गर्व का पल बताया। उन्होंने लिखा- पोते का हमारी फैमिली में स्वागत है। बुआ रोहिणी ने लिखा, ‘जूनियर टूट्टू को ढेर सारा प्यार।’ हॉस्पिटल का एक 24 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें वीडियो कॉल पर तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से कह रहे हैं, ‘पापा, बेटा हुआ है, आपका पोता हुआ है।’ लालू ने पोते गोद में लेकर फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘गर्व का क्षण।’ राबड़ी भी पोते को आशीर्वाद देते दिखाई दे रही हैं।

Bihar news: सीएम नीतीश ने भी दी बधाईः

वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को बेटे के जन्म पर बधाई दी है। लालू परिवार की छोटी बहू राजश्री कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं। 26 मई को लालू-राबड़ी बहू से मिलने कोलकाता के लिए निकले थे।

इसे भी पढ़े

Tejashwi Yadav: लालू परिवार में फिर गूंजी किलकारी, तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता

Share This Article
Exit mobile version